शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए अब विश्व बैंक व एशियाई विकास बैंक की मदद ली जाएगी। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने इन दोनों अंतरराष्ट्रीय संस्था से मदद मांगने का फैसला किया है। इनकी मदद से तीन फोरलेन व एक फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इसके तहत जीरोमाइल चौक के चारों तरफ टू लेन सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के आदेश पर विभागीय अधिकारियों व डीपीआर बनाने वाली कार्य एजेंसी ने शनिवार को भौतिक जांच की है। विभाग को डीपीआर सहित भौतिक जांच की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सौंप दी जाएगी।
शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम प्रस्ताव तैयार कर रहा है। विभागीय अभियंता व कार्य एजेंसी ने पहले चरण में चार योजनाओं को लिया है। इसके तहत बैरिया बस स्टैंड से जीरोमाइल टू लेन सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा जीरोमाइल से बखरी टू लेन सड़क को भी फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। इन दोनों सड़क के अलावा जीरोमाइल से एसकेएमसीएच फ्लाईओवर तक की टू लेन सड़क को भी फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। वहीं, शहर के दक्षिणी हिस्से को जाम से राहत देने के लिए रामदयालु नगर से अघोरिया बाजार के आगे मॉल तक एक फ्लाईओवर बनाने की डीपीआर तैयार की जा रही है। शनिवार को अभियंताओं के दल व कार्य एजेंसी ने शहर के इन सभी भागों का दौरा किया व संभावनाओं की तलाश की।
उल्लेखनीय है कि 2018 में जाम से निजात के लिए पांच बड़े प्रोजेक्ट का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति अभी नहीं मिली है। इसी बीच विभाग ने खुद पहल कर जिले से प्रस्ताव की मांग की है। विभाग ने कहा है कि जाम से मुक्ति के लिए बन रहे इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए विश्व बैंक या एशिया डेवलपमेंट बैंक से मदद की मांग की जाएगी।
शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए तीन टू लेन सड़क को फोरलेन में परिवर्तित करने व एक फ्लाईओवर का प्रस्ताव मुख्यालय की मांग पर तैयार किया जा रहा है। शनिवार को इसकी स्थलीय जांच की गई। ये बड़े प्रस्ताव विश्व बैंक या एशिया डेवलपमेंट बैंक की सहायता से पूरा करने की योजना है। एक सप्ताह में डीपीआर व भौतिक जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाएगी।
Source: Live Hindustan