मुजफ्फरपुर, आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर के प्रेसिडेंट रूप सिन्हा द्वारा शुभंकरपुर गांव में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में झंडातोलन किया गया. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ट्री पावर डॉक्टर रागिनी रानी और पीडीसी सुधा प्रसाद के द्वारा चार नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया
प्रौढ़ शिक्षा केंद्र
कुआं का जीर्णोद्धार
पैड बैंक (महिलाओं के लिए)
सैनिटाइजर मशीन इंस्टॉलेशन
इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट गार्गी श्रीवास्तव, सेक्रेटरी प्रीति राज, कोषाध्यक्ष रीना सिंह, आईएसओ बबली एवं एडिटर डॉ जयंती कुमारी मौजूद थी. इनरव्हील सदस्य रूबी जायसवाल, अलका शरण, एवं विनीता चौधरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बच्चों के बीच स्टेशनरी आइटम भी वितरित किया गया.
Excellent write-up. I certainly appreciate this website.
Keep writing!