मुजफ्फरपुर, सकरा प्रखंड के सुजावलपुर निवासी महेश सिंह के शव व उनकी पत्नी को ऑटो से रामदयालुनगर में उतारकर चालक फरार हो गया। वे काफी दिनों से हृदय रोग से ग्रसित थे। उनका शहर के एक डॉक्टर से इलाज चल रहा था। सुबह अधिक तबीयत बिगडऩे पर पत्नी अनिता देवी इलाज कराने घर से जूरन छपरा के लिए निकली। सुजावलपुर चौक से शहर आने के लिए दोनों ऑटो में बैठे। दिघरा में अचानक तबीयत बिगडऩे से महेश सिंह की मौत हो गई। ऑटो चालक को कोरोना से मौत होने की आशंका हुई। अनिता देवी रो-रोकर कहती रही कि पति की मौत कोरोना से नहीं हृदय गति रुकने से हुई है, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी। रामदयालु नगर पुल पर महिला व महेश सिंह के शव को कड़ी धूप में उतार दिया।

जानकारी मिलने पर सदर थाने के दारोगा राजेश कुमार राकेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रारंभिक छानबीन की। अनिता देवी से मौत का कारण पूछा। मृतक का शरीर पूरा पीला पड़ गया था। दारोगा ने पत्नी से मोबाइल नंबर लेकर मृतक के घर पर अन्य स्वजनों से बात की। पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद दारोगा राजेश कुमार राकेश ने शव को एक पिकअप से पत्नी के साथ सुजावलपुर भेज दिया।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *