मुजफ्फरपुर, नशा ना केवल शरीर को नुकसान करता है बल्कि मानसिक रूप से भी इंसान को विकलांग कर देता है. ऐसा ही एक मामला जिले के मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल मे देखने को मिला. जब एक कैदी ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र का पिंकू पटेल उर्फ विक्की पटेल जों शराब मामले में सजायाफ्ता है. नशे का आदी है. मगर जेल मे बंद होने की वजह से जब उसे नशा का कोई सामान नहीं मिला तो वो बदहवासी मे ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर पी लिया।
ब्लीचिंग पाउडर का घोल पीने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे जेल में हड़कंप मच गया। उसे तुरंत जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल के अस्पताल में उपचार के बाद चिकित्सक की सलाह पर उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया की पिंकू पटेल उर्फ विक्की पटेल नशे का आदी है। नशे की हालत में दुव्र्यवहार करता है। नशा नहीं मिलने पर वह अजीबोगरीब हरकत करने लगता है।
आपको बता दे की मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल मे इससे पहले भी ऐसे मामले देखने को मिले है. जिसमे एक बेला व दूसरा कुढऩी थाना क्षेत्र का था। ये दोनों ताड़ी व शराब पीने के आदी थे। दोनों को नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल में नशा नहीं मिलने के कारण उसकी तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई थी!