मुजफ्फरपुर, व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या के विरोध में शहर का मुख्य बाजार व मंडी बंद रही। इससे करीब पचास करोड़ रुपये का कारोबार ठप रहा। सूतापट्टी, सरैयागंज, पंकज मार्केट, गोला रोड, कंपनीबाग, मोतीझील, कल्याणी व हरिसभा चौक आदि प्रमुख बाजार व मंडी बंद रही। कपड़ा, रेडिमेड, किराना, अनाज, पान मसाला, जनरल स्टोर, बर्तन, जूते- चप्पल व अन्य जरूरत के सामानों का कारोबार नहीं हो सका।

सामानों के लिए ग्राहकों को एक मंडी से दूसरी मंडी तक चक्कर लगाना पड़ा। दुकानें बंद होने से बाजार व मंडियों में ट्रैफिक का शोर थमा रहा। गोविंद ड्रोलिया की हत्या व हाल में घटी आपराधिक घटनाओं से व्यवसायी आक्रोशित थे। अधिकांश व्यवसायी सुबह के दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। शहर बंद से दूर दराज के व्यवसायी व ग्राहक ने बाजारों व मंडियों में पहुंचने से परहेज किया। इसका असर शहर के आसपास के बाजारों व मंडियों पर पड़ा। जीरोमाइल, अखाड़ाघाट, भगवानपुर, बैरिया व कच्ची पक्की आदि इलाकों के बाजारों में खरीद-बिक्री प्रभावित रही। दोपहर के बाद मुख्य मंडियों को छोड़कर अन्य मंडियों व बाजारों में सभी दुकानें खुल गई थीं। हड़ताल के कारण बैंकों व एटीएम में भी लेनदेन में कमी आयी।

हत्या से सहमे व्यवसायियों ने दिया पलायन का अल्टीमेटम

मुजफ्फरपुर। हत्या से सहमे व्यवसायियों ने पलायन का अल्टीमेटम दिया है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यवसायियों ने कहा कि हत्या से व्यवसायियों में आक्रोश है। प्रशासन पर व्यवसायियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी है। सुरक्षा नहीं मिलने पर अंतत: पलायन पर मजबूर होना पड़ सकता है। अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार के नेतृत्व में शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में महामंत्री सज्जन शर्मा, अरुण कुमार, संजय केजरीवाल, राजीव केजरीवाल, प्रमोद जजोदिया, रवि मोटानी, श्याम सुंदर भीमसेरिया, दीपक तुलस्यान व अरुण चमड़िया आदि शामिल थे। नगर निगम मार्केट्स ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से भी विरोध प्रदर्शन किया गया। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मो. इश्तेयाक ने हत्यारोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।

Input : live hindustan

13 thoughts on “ड्रोलिया हत्याकांड : 50 करोड़ का कारोबार रहा ठप, लेनदेन में भी कमी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *