मुजफ्फरपुर मे कोरोना संक्रमण के वजह से भीड़ कम करने के मद्देनजर जमीन रजिस्ट्री से सम्बंधित स्वरुप मे बदलाव किया गया है. ताकि सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन हो सके. अब एक दिन में अधिकतम 100 जमीन जमीन की ही रजिस्ट्री हो सकेगी। इसको लेकर निबंधन विभाग ने सभी जिलों के अवर निबंधन को आदेश जारी कर दिया है। जमीन खरीद-बिक्री करने के लिए ऑनलाइन संबंधित कागजात देने होंगे। इसके बाद निबंधक के समक्ष पेश होने के लिए एक तिथि निर्धारित की जाएगी। उसी तिथि में दोनों पक्षों को गवाह के साथ पेश होना होगा। ज्ञात हो की लॉकडाउन से पहले तक अवर निबंधक कार्यालय में हर दिन 130-175 जमीनों की रजिस्ट्री होती रही है। अभी भी हर दिन रजिस्ट्री के लिए 120 से अधिक आवेदन दिए जा रहे हैं।
Take on the world – one game at a time Lucky Cola