मुजफ्फरपुर, अब वाहन चालकों का ड्राइविंग टेस्ट अब जिला पुलिस लाइन में नहीं होगा, बल्कि यह टेस्ट बेला में होगा. अगले सप्ताह से इसे चालू कराने को लेकर परिवहन विभाग के वीसी में डीटीओ व एमवीआइ को निर्देश दिये गये. इसमें बताया गया कि नियम कानून में कई तरह के संशोधन हुए है. इसे अपडेट करते हुए इसे लागू करना है. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करें.
मोबाइल एप के जरिये होगा ड्राइविंग टेस्ट
ड्राइविंग टेस्ट के साथ ही फिटनेस भी मोबाइल एप के माध्यम से किया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर ट्रायल चल रहा है. जल्द यह सेवा भी लागू होगी. इन सभी नियम के संशोधन के पीछे विभाग का उद्देश्य परिवहन विभाग के कार्य को पारदर्शी बनाते हुए सख्त करना है. एप के माध्यम से फिटनेस देने पर गाड़ी की किस समय कहां पर कैसे जांच हो रही है, पूरा जानकारी इसमें अपडेट होगी.
देश के किसी भी कोने में एप के जरिये हो सकेगी जांच
देश के किसी भी कोने से एप के माध्यम से इसकी जांच हो सकेगी. वहीं मशीन से गाड़ियों के फिटनेस जांच को लेकर अब तक जिले के लिए छह लोगों ने आवेदन किया है, लेकिन अभी किसी ने इस दिशा में काम शुरू नहीं किया है. आवेदन जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक के स्थल के भौतिक जांच को पटना से टीम आयेगी. वीसी में डीटीओ सुशील कुमार व एमवीआइ रंजीत कुमार को कई निर्देश दिये गये. विशेषकर के बैकलॉग काम को पूरी तरह से जल्द समाप्त करे. ताकि कोई भी नया सिस्टम लागू होने पर इसमें परेशानी का सामना न करना पड़े.
इनपुट : प्रभात खबर