मुजफ्फरपुर, जासं। राशन की दुकान वाले ने इस बार आपसे एक लीटर सरसों तेल के लिए कितने रुपये लिए? 200, 220, 225…। क्या कहा, सही से याद नहीं। कोई बात नहीं। घर जाकर चेक कर लीजिएगा। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को कालाबाजारी की मार से बचाने के लिए आवश्यक वस्तुओं की कीमतें निर्धारित कर दी हैं। इसके अनुसार सरसो तेल का न्यूनतम खुदरा मूल्य 169 रुपये प्रति लीटर तथा रिफाइंड के लिए 159 रुपये प्रति लीटर तय कर दिया गया है। यदि कोई भी दुकानदार इससे अधिक कीमत की मांग करता है तो गलत कर रहा है और आप उसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास कर सकते हैं। उसके खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, प्रशासन ने जमाखोरी व कालाबाजारी को रोकने के लिए एक टीम का भी गठन किया है। जो समय-समय पर जिले के विभिन्न भागों में छापेमारी करेगी। इसके दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हाेगी।
दरअसल, लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से ही दुकानदार आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कम होने का बहाना करते हुए उपभोक्ताओं से अधिक कीमत वसूल रहे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। प्रशासन की ओर से दुकान खुलने का समय निर्धारित होने के कारण वे अपने घर से दूर जाकर खरीदारी नहीं कर सकते। आइये यहां विस्तार से जानते हैं कि निर्धारित थोक व खुदरा मूल्य क्या है: –
आवश्यक वस्तुओं की कीमत रुपये में
वस्तु थोक खुदरा
सरसों तेल (धारा) 166 प्रति लीटर 169 प्रति लीटर
सरसों तेल (सलोनी ) 173 प्रति लीटर 175 प्रति लीटर
सरसों तेल (हाथी मार्का) 181 प्रति लीटर 184 प्रति लीटर
रिफाइन (नेचर फ्रेश) 156 प्रति लीटर 159 प्रति लीटर
रिफाइन (फार्चून) 157.50 प्रति लीटर 160 प्रति लीटर
रिफाइन (सफोला गोल्ड) 175 प्रति लीटर 178 प्रति लीटर
गेहूं 1640 प्रति क्विंटल 19 प्रतिकिलो
आटा 2000 प्रति क्विंटल 23 प्रतिकिलो
उसना चावल (मध्यम) 2525-2700 प्रति क्विंटल 27-30 प्रतिकिलो
अरवा चावल (मध्यम) 4000-4400 प्रति क्विंटल 44-47 प्रतिकिलो
मैदा 2000 प्रति क्विंटल 23 प्रतिकिलो
सूची 2200 प्रति क्विंटल 25 प्रतिकिलो
बेसन 7000 प्रति क्विंटल 73 प्रतिकिलो
चीनी 3750 प्रति क्विंटल 40 प्रतिकिलो
अरहर दाल 8000-10500 प्रति क्विंटल 83-108 प्रतिकिलो
मसूर दाल 7900-8100 प्रति क्विंटल 82-84 प्रतिकिलो
चना दाल 7000-7100 प्रति क्विंटल 73-74 प्रतिकिलो
मूंग दाल 10000 प्रति क्विंटल 104 प्रतिकिलो
चना 6100 प्रति क्विंटल 63-64 प्रतिकिलो
काबुली चना 8600 प्रति क्विंटल 89 प्रतिकिलो
चूरा 2600 प्रति क्विंटल 29 प्रतिकिलो
नमक 640-880 प्रति क्विंटल 8-11 प्रतिकिलो
आलू 1100-1200 प्रति क्विंटल. 14-15 प्रति किलो
प्याज 1700 प्रति क्विंटल 20 प्रति किलो
गुड़ 3700-3800 प्रति क्विंटल 40 रुपये प्रति किलो
सौ बात की एक बात यह है कि कोरोना के इस कठिन समय में सभी की आर्थिक हालत खराब हो रखी है। ऐसे में कोई कालाबाजारी कर यदि आपसे अधिक पैसे लेना चाह रहा है तो इसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें। हालांकि इस बारे में व्यापारियों का पक्ष अलग है। संगठन से जुड़े दिलीप कुमार कहते हैं कि महानगरों में बैठे बड़े घराने कीमत को बढ़ाने का खेल कर रहे हैं। वे लोग बड़े पैमाने पर खरीदारी कर अपना ब्रांड तैयार करते हैं और अधिक कीमत पर इसे बेचते हैं। यह केवल सरसों तेल में नहीं वरन दाल व अन्य जरूरी चीजों में भी है। केवल कीमत का ही नहीं वजन में भी ये लोग गोलमाल करने से नहीं चूक रहे।
इनपुट : जागरण
canadian pharmacy rx
canadianpharmacynoprescription.net
international pharmacies that ship to the usa
canadian pharmacy online no prescription