मुजफ्फरपुर, सड़क हादसे मे गंभीर रूप मे घायल श्याम कुमार की गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। श्याम की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोषित हो गए. दोपहर बाद ग्रामीणों ने बुधवार को मृतक रूपलाल एवं श्याम कुमार के शव को एनएच77 के जनार बाध पर रखकर मुआवजे के लिए सड़क जाम कर दिया।
वुधवार को हुई थी सड़क दुर्घटना
ज्ञात हो कि बुधवार को बाइक सवार रून्नीसैदपुर के हरदिया ग्रामवासी दोनों युवक कटौझा पुल के निकट गंभीर रूप से घायल हुए थे। 12 घटे के अंतराल पर दोनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दोनों के शव दोपहर तीन बजे एनएच 77 के जनार बाध पर रखकर सड़क मार्ग एक घटे के लिए अवरुद्ध कर दिया। जाम में दूर प्रदेशों को जाने वाली बसें, अन्य वाहन एवं ड्युटी कर लौट रहे लोग फंसे रहे। बाद में बेदौल ओपी प्रभारी मदन राम ने दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।
परिजनों मे मचा कोहराम
मृतक रूपलाल राय की पत्नी रीता देवी एवं श्याम की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक रूपलाल के दो मासूम लड़के एवं एक लड़की है जबकि श्याम का एक 8 वर्षीय पुत्र है।