पटना. बिहार में जातीय जनगणना (Bihar Caste Census ) को लेकर हो रही सियासत ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. जातीय जनगणना के बहाने दुश्मन बन चुके पुराने दोस्तों के बीच नज़दीकियां भी बढ़ने लगी है. वैसे तो आरजेडी (RJD) और जदयू (JDU) के नेता एक दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन, अब जातीय जनगणना के मुद्दे पर दोनों दलों के नेता एक दूसरे के प्रति सहानुभूति भी जताते नजर आ रहे हैं.

बता दें, जातीय जनगणना के मसले पर जदयू को राजद की तरफ से हर तरह का समर्थन देने के जगदानंद सिंह के ऐलान के बाद जदयू ने भी राजद के इस कदम का स्वागत किया है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना पर राजद के समर्थन का हम स्वागत करते हैं. इस मामले में सभी राजनीतिक दलों को नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए क्यों कि यह जनता की मांग है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना पर जो दल साथ नही आएंगे उन्हें जनता सबक सिखाएगी. पहले भी राजद ने इस मामले में हमारा साथ दिया है. फिर से साथ देने की बात कहने के लिए जगदानंद सिंह को धन्यवाद. बीजेपी ने अभी तक यह नहीं कहा है कि हम जातीय जनगणना के विरोध में हैं. कही से दाएं बाएं भी होगा तो नीतीश कुमार इस मुद्दे से पीछे हटने वाले नहीं हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने कही बड़ी बात

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यदि केंद्र सरकार जातीय जनगणना नहीं कराती है तो नीतीश कुमार बिहार में सरकार के खर्चे पर जातीय जनगणना जरूर कराएंगे. जाति जनगणना कराने के विरोध करने वाले मंत्रियों की बर्खास्तगी के मामले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है. कौन विरोध करता है या नहीं यह सवाल नहीं है, क्योंकि यह मांग सिर्फ बिहार की नहीं बल्कि अब पूरे देश की हो गई है. इस मुद्दे को सियासी नजर से भी नहीं देखने की जरूरत है यह जनता का मुद्दा है.

आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया ऑफर

बता दें, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर जातीय जनगणना की बात करते हुए कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है. जातीय जनगणना के आधार पर योजनाएं तैयार की जाती हैं पर जातीय जनगणना नहीं होने के कारण बड़े संख्या में पिछड़े लोग पीछे छूट गए हैं. इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को इशारों में ऑफर देते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार के सहयोगी दल बीजेपी जातीय जनगणना के सवाल पर पीछे हट रही है. नीतीश कुमार को चाहिए कि ऐसे लोगों और मंत्रालय से हटाए जो नेतृत्व की बात नहीं मानता है. जगदानंद सिंह ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर अगर सरकार पर कोई सवाल खड़ा होता है तो राजद हमेशा साथ खड़ा है.

Source : News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *