मुजफ्फरपुर, उत्तर बिहार के लोगों को अब स्तन कैंसर की सर्जरी के लिए मुंबई व अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर के विशेष चिकित्सकों की टीम ने स्तन कैंसर सर्जरी की शुरुआत की। एक साथ पांच लोगोंं की सर्जरी की गई। कैंसर सर्जन डा.दुर्गातोष पांडेय के नेतृत्व में सर्जन डा.सान्या पंड्रोवाला ने इन सभी की सफलतापूर्वक सर्जरी की। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान वाराणसी के उप निदेशक डा.दुर्गातोष पांडेय ने बताया कि उत्तर बिहार में कैंसर सर्जरी के लिए अब लोगों को कहीं नहीं जाना होगा। सारी सुविधाएं अब उन्हें होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में मिल जाएंगी। सफल सर्जरी के लिए इस संस्थान के डा.बुरहान व उनकी टीम के सहयोग की सराहना की।
अब तक की जा चुकीं सौ सर्जरी
टाटा कैंसर हास्पिटल के डा.गुजेंश ने बताया कि यहां 40 बड़ी सर्जरी के साथ अबतक सौ सर्जरी की जा चुकी हैैं। लगातार मरीज आ रहे हैं। सिर और गर्दन की सर्जरी हुई है। कोरोना महामारी में भी अनवरत कैंसर मरीजों की सेवा यहां लगातार हो रही है।
रियायती दर पर कैंसर मरीजों का हो रहा इलाज
अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डा.रविकांत ने बताया कि उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पहले दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता था। अब टाटा स्मारक केंद्र ने मुजफ्फरपुर में अपनी इकाई खोली है। इससे रियायती दर पर कैंसर मरीज का इलाज हो रहा है। अस्पताल के संचालक में एसकेएमसीएच के प्राचार्य डा.विकास कुमार, अधीक्षक डा.बीएस झा व सभी विभागाध्यक्ष व चिकित्सकों का सहयोग मिल रहा है। इससे मरीजों की सेवा बेहतर चल रही है।
इनपुट : जागरण