मुजफ्फरपुर, काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस ने रामदयालु से एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. उसपर सरकारी डॉक्टर के लेटर पैड इस्तेमाल करने का आरोप था. झोलाछाप डॉक्टर पर पंखा टोली निवासी डॉक्टर राजेश कुमार ने काजीमोहम्मदपुर थाना मे लिखित शिकायत दर्ज कर्रवाई थी. जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने रामदयालु भीखनपुरा निवासी राजेश कुमार झा को गिरफ्तार किया है.

जाने क्या है मामला

पंखा टोली निवासी डॉक्टर अजय कुमार चौधरी के अघोरिया बाजार स्थित क्लीनिक पर एक मरीज आया. जब डॉक्टर अजय कुमार ने पूछा कि पहले इलाज कहां से करवाया था तो मरीज ने पुर्जा दिखाया अपने ही नाम का लेटर पैड और रजिस्ट्रेशन नंबर देखकर डॉक्टर अजय चौधरी दंग रह गए और इस फर्जीवाड़ा का सूचना पुलिस को दी. तब पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार झा को गिरफ्तार किया.

राजेश कुमार झा तुर्की ओपी के लदौरा में क्लीनिक चला कर कई मरीजों का इलाज किया करता था. ये डॉक्टर इतना शातिर था की खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के पूर्व मेडिकल ऑफिसर वर्तमान में समस्तीपुर कारामंडल के डॉक्टर अजय कुमार चौधरी के नाम का लेटर पैड पर मरीजों का कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी दवा लिख देता था.

15 सौ रुपये में लिया था पैड

आरोपित राजेश कुमार ने बताया कि प्रभात नाम के व्यक्ति ने उससे 15 सौ रुपये लेकर यह पैड उपलब्ध कराया था। इसी पैड पर वह मरीजों को उपचार संबंधी परामर्श व दवाइयां लिखता था। वह पिछले 15 साल से प्रैक्टिस कर रहा था। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी गलती स्वीकार की। काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित को अपना सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने को कहा गया है। सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *