मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के आइसीयू में भर्ती दोनों किडनी गवां चुकी सुनीता से अपने भी उससे मुंह मोड़ने लगे हैं. मामूली विवाद में शनिवार को सुनीता के पति अकलू राम ने उससे लड़ाई कर ली. भद्दी – भद्दी गालियां दीं. इसके बाद झोला उठाकर उसके ऊपर फेक दिया. जब अकलू राम मारपीट पर उतारू हुआ तो वार्ड में मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने बीच – बचाव कर उसको अलग किया. अकलू राम ने पत्नी से कहा कि अब तुमसे जिंदगी नहीं चलेगी. हम जा रहे हैं अपनी लाइफ जीने. गांव से लाकर तीनों बच्चों को सुनीता के पास छोड़कर अकलू राम फरार हो गया.

पति से लड़ाई के बाद सुनीता फफक – फफक कर रोने लगी

उसने रोते हुए कहा- अब मेरी जिंदगी कितने दिन बची है. मेरा पति कहता है कि अब तुमसे जिंदगी नहीं चलेगी. तुम जियो या मरो, मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है. अगर अब दूसरी शादी भी कर लेगा तो वह क्या करेगी. सुनिता ने कहा कि जब अच्छी थी तो खुद काम करके अपने बच्चों को पालती थी. अब रोज अपनी मौत का इंतजार कर रही है.

हर दूसरे दिन सुनीता की हो रही डायलिसिस

एसकेएमसीएच में मौजूद सुनीता की मां का कहना है कि पति – पत्नी के बीच में विवाद हुआ है. वह कुछ नहीं बोलेगी. लड़ाई से एक माह पहले अकलू राम भी अपनी पत्नी के किडनी देने के लिए तैयार हुआ था. लेकिन, मैच नहीं होने के कारण वह नहीं दे पाया. एसकेएमसीएच में भर्ती सुनीता की हर दूसरे दिन डायलिसिस हो रही है. अस्पताल प्रबंधन सुनीता के लिए हर संभव सुविधा मुहैया करा रहा है. अब तक उसको कोई भी किडनी देने के लिए तैयार नहीं हुआ है. जो भी देने आया, उसका किडनी मैच नहीं हुआ.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *