मुजफ्फरपुर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग का आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

जिसमे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों की नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि walk-in-interview प्रक्रिया के माध्यम से हर जिले में आवश्यकता अनुसार चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर और अस्थाई नियुक्ति भी की जाए.

ज्ञात हो की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र भेज कर निवेदन किया था की कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल्स, नर्सेज और दूसरे स्टाफ की बड़ी संख्या में जरूरत है। क्योंकि आने वाला हर दिन चुनौतियों से भरा है। अगर भर्ती नहीं की गईं तो आने वाले समय में काफी नुकसान हो सकता है. IMA ने पत्र मे लिखा की महामारी तो छोड़ दीजिए, अब तो सामान्य हालात को देखते हुए भी डॉक्टर्स और हेल्थ वर्करों की भारी कमी है.

हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर पिछले 14 महीने से बिना छुट्‌टी के लगातार काम कर रहे हैं। काम करते-करते डॉक्टर और हेल्थ वर्कर थक गए हैं। इसमें 15% तो कोरोना से संक्रमित होकर टूट गए हैं। कई डॉक्टर और अन्य हेल्थ वर्कर तो अपनी जान भी गंवा चुके हैं. IMA ने लिखा है कि महामारी के समय में राज्य सरकार के पास डॉक्टर्स और दूसरे स्टाफ की तुरंत बहाली का प्रोविजन है। ऐसे में जो काम करना चाहते हैं उन्हें बहाल किया जाए।

One thought on “IMA का बिहार को रेड अलर्ट को सरकार ने लिया गंभीरता से, जल्द होंगी बिहार मे चिकित्सकों की भर्ती”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *