https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3863356021465505

पटना, बिहार के खगड़िया जिले मे फर्जी डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की लापरवाही मे जान ले ली. गर्भवती महिला बच्चे की डिलीवरी के लिए टाटा इमेरजेंसी अस्पताल मे भर्ती हुई थी. लेकिन फर्जी डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान बच्चे का सर ही काट दिया. इतना ही नहीं ऑपरेशन इस तरह किया की महिला की जान भी कुछ वक़्त के बाद चली गई.

इस घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टर पे कार्रवाई की मांग करते हुए महेशखुंट में एनएच 107 सड़क को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल और डीएसपी पीके झा समेत कई अधिकारी पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खत्म करवाया. वहीं, क्लीनिक को सील कर उसके संचालक समेत आधा दर्जन स्टाफ पर मामला दर्ज किया गया.

लेकिन क्लिनिक को सील करने से पहले ही संचालक और कर्मचारी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए थे. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार परवत्ता प्रखंड के महद्दीपुर गांव के अमित कुमार अपने पत्नी की डिलिवरी कराने के लिए टाटा इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती  कराया था. लेकिन फर्जी डाक्टर और कर्मचारी की लापरवाही  के कारण ऑपरेशन के दौरान नवजात और मां की मौत हो गई.

2 thoughts on “बिहार : फर्जी डॉक्टर ने नवजात बच्चे का काटा सर, पुलिस ने अस्पताल को किया सील”
  1. Gdy podejrzewamy, że nasza żona lub mąż zdradził małżeństwo, ale nie ma na to bezpośrednich dowodów lub chcemy się martwić o bezpieczeństwo naszych dzieci, dobrym rozwiązaniem jest również monitorowanie ich telefonów komórkowych, które zazwyczaj pozwala na uzyskanie ważniejszych informacji.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *