17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले अभियान में 2143 टीम द्वारा 8 लाख लक्षित बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य ‌प्राप्त करने का दिया सख्त निर्देश।

इस अभियान में एक भी लक्षित बच्चा नहीं छूटे, ‌इसकी सख्त हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने जिला वासियों से  0-5 ‌ आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की।

मुजफ्फरपुर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने सदर अस्पताल में एक दिन के नवजात बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। विदित हो कि यह कार्यक्रम 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि पोलियो की खुराक से एक भी लक्षित बच्चा वंचित न रहे, इसकी सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने जिलावासियों से जन्म से लेकर पांच वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य  पिलाने की अपील की है । उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हाट बाजार, खानाबदोश साइट, ईंट भट्ठा पर चक्र के दौरान टीम द्वारा दो बार विजिट करने का निर्देश दिया है ताकि कोई भी लक्षित बच्चे छूटे नहीं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंडों में आशा, एएनएम, सेविका सहायिका, जीविका दीदी आदि के माध्यम से प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने तथा पोलियो खुराक की दो बूंद अवश्य पिलाने को कहा है।

जिलाधिकारी द्वारा ‌सिविल सर्जन, सदर अस्पताल की पूरी टीम सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर पल्स पोलियों अभियान का सफल एवं सुचारू संचालन करने एवं सभी आवश्यक तैयारी एवं सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने- अपने प्रखंड में इस अभियान से संबद्ध टीम के प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा संध्या में समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने ‌का सख्त निर्देश दिया गया है।

इस कार्यक्रम में  लगभग आठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । इसके लिए 1798 घर-घर टीम, 283 ट्रांजिट टीम, 62 मोबाइल टीम,768 सुपरवाईजर को प्रशिक्षित कर लगाया गया है। साथ ही 166 सब डीपो बनाये गये हैं जहां से टीका कर्मी वैक्सीन एवं आइस पैक का उठाव तथा वापसी करेंगे। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, एसीएमओ डा सी एस प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी एमसीएच, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *