17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले अभियान में 2143 टीम द्वारा 8 लाख लक्षित बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक।

जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य ‌प्राप्त करने का दिया सख्त निर्देश।

इस अभियान में एक भी लक्षित बच्चा नहीं छूटे, ‌इसकी सख्त हिदायत दी।

जिलाधिकारी ने जिला वासियों से  0-5 ‌ आयु वर्ग के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की।

मुजफ्फरपुर, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने सदर अस्पताल में एक दिन के नवजात बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। विदित हो कि यह कार्यक्रम 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलाया जाएगा। इसके बाद एक दिन छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि पोलियो की खुराक से एक भी लक्षित बच्चा वंचित न रहे, इसकी सख्त हिदायत दी गई है। उन्होंने जिलावासियों से जन्म से लेकर पांच वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य  पिलाने की अपील की है । उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हाट बाजार, खानाबदोश साइट, ईंट भट्ठा पर चक्र के दौरान टीम द्वारा दो बार विजिट करने का निर्देश दिया है ताकि कोई भी लक्षित बच्चे छूटे नहीं। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने प्रखंडों में आशा, एएनएम, सेविका सहायिका, जीविका दीदी आदि के माध्यम से प्रचार- प्रसार कर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने तथा पोलियो खुराक की दो बूंद अवश्य पिलाने को कहा है।

जिलाधिकारी द्वारा ‌सिविल सर्जन, सदर अस्पताल की पूरी टीम सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक कर पल्स पोलियों अभियान का सफल एवं सुचारू संचालन करने एवं सभी आवश्यक तैयारी एवं सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने- अपने प्रखंड में इस अभियान से संबद्ध टीम के प्रतिदिन के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा संध्या में समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने ‌का सख्त निर्देश दिया गया है।

इस कार्यक्रम में  लगभग आठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है । इसके लिए 1798 घर-घर टीम, 283 ट्रांजिट टीम, 62 मोबाइल टीम,768 सुपरवाईजर को प्रशिक्षित कर लगाया गया है। साथ ही 166 सब डीपो बनाये गये हैं जहां से टीका कर्मी वैक्सीन एवं आइस पैक का उठाव तथा वापसी करेंगे। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, एसीएमओ डा सी एस प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी एमसीएच, एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

549 thoughts on “सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का डीडीसी एवं सीएस ने किया शुभारंभ।”
  1. Your blog has become an indispensable resource for me. I’m always excited to see what new insights you have to offer. Thank you for consistently delivering top-notch content!

  2. An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

  3. Treadmill Folding Incline Tools To Streamline Your Everyday Lifethe Only
    Treadmill Folding Incline Trick That Every Person Should Know treadmill folding incline (Carlton)

  4. For Whom Is Asbestos Class Action Lawsuit Settlement And Why You Should Consider Asbestos
    Class Action Lawsuit Settlement asbestos lawsuits, Rosa,

  5. Signs Of ADHD In Women Tools To Streamline Your Daily
    Life Signs Of ADHD In Women Trick That Every Person Must Be Able To signs of adhd in women, Jere,

  6. Best Lightweight Self Propelled Wheelchair Tools To Make Your
    Daily Life Best Lightweight Self Propelled Wheelchair Trick Every
    Individual Should Know best lightweight self propelled wheelchair (Demi)

  7. Asbestos is a poisonous mineral that breaks down into microscopic fibers.

    These fibers can be airborne when disturbed, and individuals can inhale them.

    Inhaling these fibres can cause lung cancer and
    mesothelioma.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *