जिले के पूजा-पंडालों में सुबह दस से शाम छह बजे तक आने वालो लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए पूजा-पंडालों में कोरोना टीकाकरण की टीम लगाई जाएगी। जिला मुख्यालय के कम के कम 15 पूजा पंडालों और प्रखंड मुख्यालय के कम से कम दो पूजा पंडालों में यह कैंप लगेगा। इसमें केयर इंडिया का भी सहयोग लिया जाएगा।
सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए सभी पीएचसी और यूपीएचसी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है। केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने बताया कि 12 अक्टूबर से पूजा पंडालों में टीकाकरण शुरू किया जाएगा। शहर के अलावा प्रंखडों में भी टीकाकरण का प्लान तैयार कर लिया गया है। बताया कि जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लिया है वह पूजा पंडाल में भी आकर टीका ले सकते हैं। पंडालों में दवा की बर्बादी नहीं हो इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
Input : Live hindustan