कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से जिले के और 23 जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। उक्त बातें गुरुवार की शाम बैठक में डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि बनाये गए सभी कंटेनमेंट जोन में शुक्रवार से और सख्ती बरती जाएगी। इसको लेकर पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिया। सभी कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग के साथ प्रत्येक घर से सैंपल लेकर जांच में भेजा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में एसएसपी जयंत कांत, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत अन्य शामिल थे।
इन जगहों पे बनेगा कन्टेनमेंट जोन
सीजेएम कार्यालय के आसपास का क्षेत्र, चंदवारा, दामुचक, डोकरामा, गोला रोड, इमलीचट्टी वार्ड संख्या पांच, कलमबाग चौक व आसपास का क्षेत्र, मालीघाट, मझौलिया (अहियापुर), मुबारकपुर, पुलिस लाइन व आसपास का क्षेत्र, शेरपुर, अहियापुर में एसकेएमसीएच के पास, एसएसपी आवास के आसपास, मुशहरी वार्ड नंबर-15, जीरोमाइल शेखपुर, बालूघाट के आसपास का क्षेत्र, कांटी के मोहना, कुढ़नी के मधौल, मड़वन के फतेहपुर, पारू के दाउदपुर, अस्पताल चौक और अस्पताल रोड।
ये होंगे नियम इन क्षेत्रों में आने-जाने के लिए एकमात्र रास्ता होगा। यहां से किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। वहीं इमरजेंसी चिकित्सा की स्थिति में संबंधित व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने में यहां तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी सहायता करेंगे। कंटेनमेंट जोन में सरकारी कार्यालय होने से पदाधिकारी व कर्मचारियों को पहचान-पत्र के आधार पर प्रवेश मिल सकेगा।
ज्ञात हो की मुजफ्फरपुर मे कल कोरोना के 120 नये मामले सामने आये है जिसमे से अधिकतर मामले साहू रोड के है. जिस कारण साहू रोड को भी कन्टेनमेंट जोन बनाया जायेगा. वही कल एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी
ダッチワイフ av うわあ!このブログは私の古いブログと同じように見えます!まったく別のトピックですが、ページのレイアウトとデザインはほとんど同じです。優れた色の選択
Battle through epic quests and claim your rewards! Lucky Cola