मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र-2022-25 में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। 26 अप्रैल से विवि के पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार विद्यार्थियों को 84 कालेजों का विकल्प मिलेगा। इनमें से कम से कम एक और अधिकतम तीन कालेजों का चयन करना होगा। पिछले वर्ष 106 कालेजों में नामांकन हुआ था,

लेकिन नए सत्र में सरकार से संबद्धता नहीं होने के कारण 22 कालेजों के नाम पोर्टल से हटाए गए हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि इससे सीटों की संख्या पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि जिन कालेजों को पिछले सत्र में पहली बार नामांकन की मान्यता मिली थी, उनमें सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। ऐसे में पोर्टल से हटने वाले कालेजों के सीट की पूर्ति वहां से हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इन कालेजों को भी एक महीने के भीतर सरकार से संबद्धता मिल जाएगी। ऐसे में इन्हें भी बाद में पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

जिलावार मिलेगा विकल्प, ओटीपी सत्यापन जरूरी

विवि के यूएमआइएस कोआर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि इस बार विद्यार्थियों को जिलावार कालेजों का विकल्प मिलेगा। यदि कोई विद्यार्थी अपने जिले के कालेज को प्रथम विकल्प के रूप में चुनता है, उसके बाद दूसरे जिले के कालेज को दूसरा विकल्प देना चाहता है तो उसे दोनों अलग-अलग जिले का चयन करना होगा। विद्यार्थी अधिकतम तीन कालेजों का चयन कर सकते हैं। इस बार आनलाइन आवेदन के समय विद्यार्थियों को ईमेल और मोबाइल नंबर का सत्यापन भी करना होगा। पिछले वर्ष साइबर कैफे से हुई गड़बड़ी के कारण विवि ने सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की है। डा. डे ने कहा कि 25 अप्रैल को पोर्टल का ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद 26 से विद्यार्थी आवेदन कर पाएंगे।

600 रुपये देना होगा आवेदन शुल्क

आनलाइन आवेदन की तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क जमा होने के बाद ही फार्म अंतिम रूप से जमा हो सकेगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों के ईमेल और मोबाइल नंबर पर इसकी जानकारी दी जाएगी।

इन कालेजों में नामांकन का मिलेगा विकल्प

बीएमडी कालेज दयालपुर वैशाली, सीएन कालेज साहेबगंज मुजफ्फरपुर, देवचंद कालेज हाजीपुर, डा. राममनोहर लोहिया स्मारक कालेज मुजफ्फरपुर, डा. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कालेज मोतिहारी, जेबीएसडी कालेज बकुची मुजफ्फरपुर, जेएलएनएम कालेज घोड़ासाहन, जेएस कालेज चंदौली, जमुनीलाल कालेज हाजीपुर, जीवछ कालेज मोतीपुर, केसीटीसी कालेज रक्सौल, एलएन कालेज भगवानपुर वैशाली, एलएनडी कालेज मोतिहारी, एलएनटी कालेज मुजफ्फरपुर, एलएस कालेज मुजफ्फरपुर, एमडीडीएम कालेज मुजफ्फरपुर, एमजेके कालेज बेतिया, एमपीएस साइंस कालेज मुजफ्फरपुर, एमएस कालेज मोतिहारी, एमएसकेबी कालेज मुजफ्फरपुर, एमएसकेजी कालेज अरेराज, मुनेश्वर ङ्क्षसह मुनेश्वरी समता कालेज जंदाहा वैशाली, नीतीश्वर कालेज मुजफ्फरपुर, आरबीबीएम कालेज मुजफ्फरपुर, आरसी कालेज सकरा, आरडीएस कालेज मुजफ्फरपुर, आरएलएसवाई कालेज बेतिया, आरएन कालेज हाजीपुर, आरपीएस कालेज चकयाज, आरएसएस महिला कालेज सीतामढ़ी, आरएसएस साइंस कालेज सीतामढ़ी, रामेश्वर महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, एसएलके कालेज सीतामढ़ी, एसएनएस कालेज मोतिहारी, एसआरएपी कालेज बाराचकिया, एसआरकेजी कालेज सीतामढ़ी, एसआरपीएस कालेज जैतपुर, सबडिविजनल गर्वमेंट डिग्री कालेज मधुबन पकड़ीदयाल, सबडिविजनल गर्वमेंट डिग्री कालेज बगहा, सब डिविजनल गर्वमेंट डिग्री कालेज शिवहर, टीपी वर्मा कालेज नरकटियागंज, वैशाली महिला कालेज हाजीपुर, अक्षयवट कालेज महुआ, अवध बिहारी ङ्क्षसह कालेज हाजीपुर, बाबा भूतनाथ महाविद्यालय बगहा, बीरचंद पटेल स्मारक कालेज देसरी, डा.जगन्नाथ मिश्रा कालेज मुजफ्फरपुर, गिरिधरण मिश्रा हरिशंकर पाठक कालेज बगहा, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कालेज सुरसंड सीतामढ़ी, महेश्वरनाथ महामाया महिला कालेज बेतिया, निरसु नारायण कालेज वैशाली, प्रिया रानी डिग्री कालेज बैरगनिया, पं.उगम पांडेय कालेज मोतिहारी, पं.उमाशंकर तिवारी महिला कालेज, पं.यमुना कार्यी कालेज ढ़ोली, रामश्रेष्ठ ङ्क्षसह कालेज चोचहां, एसएनएस कालेज हाजीपुर, श्यामनंदन सहाय कालेज मुजफ्फरपुर, श्री उमेश मिश्रा रंजीत कुमार प्रकाश कालेज हाजीपुर, श्री बुलबुल राय सुमित्रा सिन्हा डिग्री कालेज वैशाली, चंपारण ग्रुप आफ इंस्टीट््यूसंस परसा, पं.वेदानंद उमेश मिश्रा रामजानकी सांध्याकालीन कालेज महुआ, गीता प्रसाद ङ्क्षसह कालेज आफ कामर्स सांध्याकालीन मुजफ्फरपुर, रीतलाल सुरदीप यादव डिग्री कालेज मुजफ्फरपुर, आशा कालेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज ईस्ट चंपारण, महारानी गीता प्रभात डिग्री कालेज महनार वैशाली, पं.वेदानंद उमेश मिश्रा रामजानकी कालेज महुआ, भगवान महावीर महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, माताश्री कौशल्या रामदेव डा.गणेश राय डिग्री कालेज सीतामढ़ी, ईश्वर शांति महाविद्यालय बेतिया, अच्छेलाल ङ्क्षसह अशर्फी देवी डिग्री कालेज वैशाली, महेश प्रसाद ङ्क्षसह स्मारक कालेज बेला, अशर्फी कुंवर रामरत्न राय कालेज कोटवा, बाबा भागवत राय डिग्री कालेज नौतन, बियोग लाल चौधरी डिग्री कालेज वैशाली, डा.गणेश राय डिग्री कालेज सीतामढ़ी, एग्जाल्ट कालेज वैशाली, हरेकृष्ण ङ्क्षसह कालेज वैशाली, एलपी शाही कालेज मुजफ्फरपुर, एनजीएम डिग्री कालेज भेलाही, ओरख ठाकुर मेमोरियल डिग्री कालेज मोतीपुर, सुखदेव मुखलाल डिग्री कालेज हाजीपुर, चौरसिया राजकिशोर डिग्री कालेज हाजीपुर।

Advertisment

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *