बिहार मे कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है. रोजाना मरीजों के ताताद मे जबरदस्त उछाल हो रहा है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की और से जारी अपडेट मे 24 जुलाई को 1311 मरीज और 25 जुलाई को 1294 मरीज, इस तरह कुल 2605 नये कोरोना संकर्मित मरीज मिलने की पुस्टि हुई है. जिससे बिहार मे अब संकर्मितो का आंकड़ा बढ़कर 38919 हो गया है
पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 17 लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना वायरस 249 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जो ताजा आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक रिकवरी रेशियो में भी कोई सुधार नहीं हुआ है। कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 67.60 है. राज्य के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1788 है।
राज्य के अंदर कोरोना के एक्टिव केस की अगर बात करें तो यह संख्या 12361 है जबकि सूबे में अब तक 26308 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना जांच की संख्या 14199 है जो अब तक का एक नया रिकॉर्ड है। बिहार में अब तक 456324 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।
Forge your path to greatness—start playing today! Lucky Cola