बिहार मे लगातार फूट रहा है कोरोना बम, रोजाना मरीजों की ताताद मे तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 1667 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24967 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जो ताजा आंकड़ा पेश किया है. उसके मुताबिक 17 जुलाई को 739 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 16 जुलाई और इससे पहले के पेंडिंग रिपोर्ट में 928 लोग और संक्रमित मिले हैं. जिसके कारण दोनों रिपोर्ट मिलकर कुल 1667 लोग मरीज मिले हैं. बिहार मे अभी तक कुल जाँचो की संख्या 3,57,730 है. वही पिछले 24 घंटे में 10,502 सैंपल्स की जांच की गयी है. राहत की बात ये है की कोरोना से पिछले 24 घंटे में 896 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 15,771 लोग कोविङ-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 63.17 प्रतिशत है. वर्तमान में COVID19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 9018 है।
Level up faster—power up and dominate today! Lucky Cola