बिहार मे रुक नहीं रहा कोरोना का कहर, आंकड़ा बढ़कर हुआ 1018, मुजफ्फरपुर का हाल जानिए
****************************************************
बिहार में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है आज भी बिहार में 19 नये मरीजों की पहचान हुई ! मधुबनी से -02, जमुई से – 02, पटना से -01, लखीसराय से -01, सिवान से – 05, वैशाली से – 02, नवादा से – 01, और खगड़िया से -05 नये मरीजों की पहचान हुई है ! बिहार मे अब तक कुल 42, 670 कोरोना टेस्टिंग किये गए है जिसमे 1018 लोग पॉजिटिव पाए गए है ! राहत की बात पिछले 24 घंटे मे 27 नये लोग स्वस्थ भी हुए ! स्वस्थ हुए लोगो की संख्या बढ़कर 438 हो गयी ! 07 लोग अपनी जान गँवा चुके है अब तक इस बीमारी से ! मुजफ्फरपुर से पिछले 24 घंटे से कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आयी है ! मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब 21170 लोग बाहर से ट्रेन से आ चुके हैं। इनमें से 973 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से अब तक 18 केस पॉजिटिव आये हैं। जांच में हो रही कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल हर रोज 50 लोगों की जांच की जा रही है और जल्दी ही इस क्षमता को बढ़ायी जाएगी, ताकि सभी प्रवासियों की सैंपलिंग हो सके। आप सतर्क रहे ! साबुन से हाथों को बार बार धोते रहे !
ลงทะเบียนและเข้าสู่ระบบและดาวน์โหลดลิงค์ fun88 ที่ไม่ถูกบล็อกล่าสุด ลิงค์เข้าถึง fun88 โดยตรงบนพีซี มือถือ แล็ปท็อป Macbook ไอแพด fun88 ถอนเงิน
Dominate the battlefield—join the fight today! Lucky Cola