मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज के बीसीए विभाग में विप्रो कंपनी द्वारा एक काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया. मौके पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा की वोकेशनल शिक्षा का मुख्य उद्देश्य ही किताबी पढ़ाई अर्थात थ्योरी पर कम प्रैक्टिकल ज्ञान पर अधिक फोकस करना है. बीसीए विभाग के इस पहल को तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की इस तरह के मार्गदर्शन सत्र से छात्रों को कोर्स के बाद बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलने में सहूलियत होगी.
आज हमारे देश में कौशलबध्द और विशेषज्ञ लोगो की माँग बढ़ रही है तथा इस कॉलेज में दी जा उच्चस्तरीय प्रशिक्षण छात्रों को नौकरी पाने में मदद करती है. प्रो राय ने कहा की सभी वोकेशनल कोर्स के छात्रों के लिए अत्याधुनिक लैब, उनके इंडस्ट्री विजिट और प्लेसमेंट के लिए विगत वर्षो में बहुत प्रयास किए गए हैं. सत्र में विप्रो कंपनी के नॉर्थ ईस्ट प्लेसमेंट हेड अनुराग कीर्ति ने छात्रों को बीसीए के बाद विप्रो में उपलब्ध अवसरों और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया की लंगट सिंह कॉलेज के बीसीए विभाग के बहुत सारे छात्र विप्रो में सफलतापूर्वक नौकरी कर रहे हैं. सत्र में डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ शमशीर अली, डॉ आनंद कुमार, सुजीत कुमार, सौरव कुमार, इश्तेखार आलम सहित अन्य मौजूद रहे.