मुजफ्फरपुर, लंगट सिंह कॉलेज की वार्षिक पत्रिका वैशाली का लोकार्पण किया गया. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने वरीय सहयोगियों के साथ फिजिक्स लेक्चर थियेटर में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रिका का लोर्कापण किया. मौके पर प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस पत्रिका से कॉलेज के शिक्षको एवम छात्रों की सृजनात्मक क्षमता के विकास में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा की इस अंक में बहुत ही ज्ञानवर्धक तथा मनोरंजक आलेख छपे हैं जो सबके लिए पाठ्य है. उन्होंने सभी शिक्षको से इस पत्रिका में छात्रों को प्रतिभागिता और बढ़ाने के लिए प्रयास करने को कहा. उन्होंने पत्रिका के संपादक मंडल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वैश्वीकरण प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कॉलेज विद्यार्थियों का सर्वांगीक विकास सुनिश्चित कर उन्हे जीवन की हर चुनौती से मुकाबिल होने के काबिल बनाने की ओर निरंतर अग्रसर होगा.
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो राय ने नैक मूल्यांकन से संबंधित प्रगति का जायजा भी लिया तथा ससमय एक्यूएआर भेजने का निर्देश भी दिया. आईक्यूएसी समन्वयक प्रो राजीव कुमार ने नैक मूल्यांकन से संबंधित तैयारियों एवम प्रगति का विस्तृत ब्योरा दिया. मौके पर प्रो टीके डे, प्रो अशोक अंशुमान, प्रो राजीव झा, प्रो पंकज कुमार, प्रो जफर सुलतान, प्रो फैयाज अहमद, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ विजय कुमार, डॉ ऋतुराज कुमार, डॉ एस एन अब्बास (कैफ़ी), डॉ नवीन कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ कुमार बलवंत, डॉ इम्तियाज़ आदि मौजूद रहे.