बिहार के लिए यह गौरव का पल है. आज रविवार को शिक्षक दिवस पर सूबे के 20 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया. इनमें से दो शिक्षकों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनलाइन सम्मानित किया तो 18 शिक्षकों को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने नवाजा. राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानति शिक्षकों में चंदना दत्ता तथा हरिदास शर्मा शामिल हैं. इन्हें राज्य सरकार ने भी सम्मानित किया है.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारे शिक्षक ईमानदार हैं. हर परिस्थिति में काम करते हैं. सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं हैं. सम्मानित शिक्षक दूसरों को प्रेरित करेंगे. वहीं, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि शिक्षक हमारे रोल मॉडल हैं. जितने अच्छे शिक्षक होंगे, विद्यार्थी उतने ही प्रखर होंगे. सरकार शिक्षकों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है.
सम्मानित होने वाले में शिक्षकों में चंदना दत्ता व हरिदास शर्मा के अलावा जितेंद्र कुमार, कंचन कामिनी, मनोज कुमार निराला, नसीम अख्तर, राम इकबाल राम, अमित कुमार, शिव नारायण मिश्र, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार पाठक, नम्रता मिश्र, पूनम यादव, भारती रंजन कुमारी, विभा रानी, श्रुति, मंजू कुमारी, निशि कुमारी, धनंजय आचार्य व कुमारी बीमा प्रधान शामिल हैं.
Source: Live Cities