बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा हुई। दो पालियों में परीक्षा ली गयी। बिहार बोर्ड के अनुसार प्रदेश भर के 19 जिलों से 41 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। सबसे ज्यादा सारण और रोहतास जिला से निष्कासन हुआ। सारण से आठ और रोहतास जिला से पांच परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। वहीं, मुंगेर और सुपौल से दो-दो फर्जी छात्र पकड़े गये। पटना जिला की बात करें तो दो परीक्षार्थी निष्कासित हुए। इसमें प्रथम पाली में एक और दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी शामिल थे। ज्ञात हो कि नेत्रहीन परीक्षार्थियों ने गणित विषय के बदले गृह विज्ञान विषय की परीक्षा दी। यह परीक्षा पहली पाली में ली गयी।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस बार परीक्षा में सौ फीसदी प्रश्नों के अतिरिक्त विकल्प दिये गये हैं। इसका फायदा छात्रों को खूब हो रहा है। गणित की परीक्षा में प्रथम पाली में 8, 46,969 और दूसरी पाली में 8,37,497 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा था। प्रदेश भर में 1525 परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा ली जा रही है। इसमें पटना से 74 परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

फॉर्मूला बेस्ड प्रश्न दिलाएगा अच्छे अंक
गणित विषय में प्रश्न बहुत आसान थे। छात्र परीक्षा देकर खुश दिख रहे थे। दूसरी तरफ विषय विशेषज्ञों ने प्रश्न पत्र को काफी संतुलित बताया। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के गणित शिक्षक जयंत कुमार ने बताया कि ज्यादातर प्रश्न फॉर्मूला बेस्ड थे। इससे अंक खूब आएंगे। 50 फीसदी से अधिक छात्रों को 90 फीसदी से अधिक अंक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि वस्तुनिष्ठ के साथ लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी काफी आसान थे।

आज होगी सामाजिक विज्ञान की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र) विषय की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा 80 अंकों की होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.15 तक और दूसरी पाली 1.45 से 4.30 बजे तक ली जाएगी।

इन जिलों से छात्र हुए निष्कासित
मुंगेर – 02, जमुई – 01, लखीसराय – 01, बेगूसराय – 01, सहरसा – 01, सुपौल – 01, मधेपुरा – 01, सीतामढ़ी – 01, पूर्वी चंपारण – 01, दरभंगा – 01, समस्तीपुर – 01, पटना – दो, भोजपुर – 01, रोहतास – 05, गया – 02, औरंगाबाद – 01, अरवल – 02, सारण – 08, सीवान – 02

फर्जी छात्र
मुंगेर – दो, सुपौल – दो, खगड़िया – एक, मधेपुरा – एक, दरभंगा – एक, नवादा – एक।

इनपुट : हिंदुस्तान

4 thoughts on “Bihar Board 10th Exam : दूसरे दिन 19 जिलों मे 41 स्टूडेंट्स एक्सपेल्ड, आज सामाजिक विज्ञानं की परीक्षा”
  1. ラブドール 通販 黄褐色の肌の色調のHugestAssTorsoの80枚の写真あなたのTPEセックス人形を修正するための実用的なマニュアルセックス人形とのセックスのためのトップ8のセックス体位私の新鮮な新しい目標; ダッチワイフを手に入れる時間

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *