मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कालेज में स्पोर्ट्स विभाग की ओर से बुधवार को नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 50 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य डा.कनुप्रिया ने कहा कि शास्त्रीय नृत्य भारतीय संस्कृति की धरोहर है। आज के युग में नई पीढ़ी को इसे बचाए रखने की जरूरत है।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने छात्राओं को नृत्य के प्रति छात्राओं को प्रोत्साहित किया। बालीवुड नृत्य में कनक को प्रथम, दृष्टि झा व रैना को द्वितीय व प्रकृति व शुभांगी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। पाप नृत्य में आशना प्रथम, प्रेरणा द्वितीय व गरिमा राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शास्त्रीय नृत्य में प्रियंका ने प्रथम व नलिनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अरे जारे हट नटखट तू छू ना मेरा घूंघट गीत पर नलिनी और भाविनी ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी तो सभी मुग्ध हो गए। नलिनी ने अधरं मधुरं वदनं मधुरं पर एकल नृत्य की प्रस्तुति से भी तालियां बटोरीं। प्रतियोगिता का नेतृत्व महाविद्यालय क्रीडा परिषद की अध्यक्ष डा.शकीला अजीम ने किया। संचालन खेल प्रशिक्षक प्रतिभा थापा ने किया।
निर्णायक के रूप में डा.विनीता वर्मा, डा.शगुफ्ता नाज, डा. निरजा रहीं। प्रतियोगिता में शिवानी, ज्योति, नवनिता पूजा, साक्षी शाही, अनुष्का राज, सुप्रिया राय समेत अन्य प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। एलएनटी कालेज की डा.लक्ष्मी को मिला बेस्ट प्रोग्रेसिव शिक्षाविद सम्मान एलएनटी कालेज के कामर्स विभाग की अतिथि सहायक प्राध्यापक डा.लक्ष्मी भारती को बेस्ट प्रोग्रेसिव शिक्षाविद सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान कालेज आफ कामर्स पटना में आयोजित ग्लोबल लीडर्स फाउंडेशन के 21 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया।
डा.लक्ष्मी भारती को वाणिज्य के क्षेत्र में शैक्षिक विकास एवं उत्तम शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। उनके कई आलेखों का प्रकाशन अंतरराष्ट्रीय जर्नल में हुआ है। सम्मान मिलने पर कालेज के प्राचार्य डा.संजय कुमार, कामर्स के विभागाध्यक्ष डा.उग्र मोहन झा, डा.फिरोज आलम, डा.रचना, अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डा.ललित किशोर, डा.राघव कुमार, डा.बिरजू कुमार सिंह, डा.अफरोज, डा.गुंजन कुमार, डा.रंजीत कुमार, डा.प्रदीप कुमार ने बधाई दी।
इनपुट : जागरण