मुजफ्फरपुर, आरडीएस कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य कक्ष में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक एवं कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया। प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने रंगो के त्योहार होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होली मानव को आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देता है। यह सामाजिक समरसता का प्रतीक है। सभी को एक रंग में रंग कर बंधुत्व को बढ़ाने वाला होली का त्यौहार आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया जाता है। यकीनन, होली के इस माहौल में जनमानस में सकारात्मकता और नवीन ऊर्जा का संचार होता है।
मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ पूनम कुमारी, डॉ पयोली, डॉ रवि शंकर कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू कुमारी, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ मनीष कुमार शर्मा, कुमारी निधि, सबिता कुमारी, डेजी कुमारी,नीलू कुमारी, सोनी वर्मा, शैलेंद्र कुमार चौधरी, कार्तिक पूर्णेन्दु, राजेश कुमार, मनीष कुमार, रूपेश कुमार झा, राहुल कुमार, धीरज कुमार, चंदन कुमार, आशीष कुमार, विजय कुमार, रविंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे