पटना: Bihar Teacher: बिहार सरकार अब नशाबंदी मामले पर सख्ती बरतती हुई नजर आ रही है. सरकार शराबबंदी के साथ-साथ तंबाकू के सेवन पर भी सख्ती से रोक लगाने का फैसला किया है. अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते वक्त और उनके सामने खैनी खानेवाले मास्टर्स पर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने फरमान जारी कर दिया है. 
  
शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश
सभी जिलों के डीएम, एसपी और डीईओ को शिक्षा विभाग जल्द ही निर्देश जारी करने वाला है. शिक्षा विभाग ही अब खैनी खाने वाले शिक्षकों की जांच करेगा. यदि शिक्षकों के पास से पंबाकू बरामद किया जाता है तो उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया जाएगा. 

कई शिकायतों के बाद लिया एक्शन 
जहां एक तरफ बिहार सरकार नशाबंदी पर जोर दे रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्कूलों के शिक्षक बच्चों के सामने खैनी बनाकर खाते रहते है. दरअसल, शिक्षक को खैनी खाते देख बच्चों में भी इसे खाने की ललक पैदा हो रही है. ऐसी कई शिकायतें आ चुकी है, इसलिए सरकार ने अब इस विषय पर संज्ञान लिया है. अब सरकार ने बच्चों के सामने खैनी खाते हुए शिक्षकों को तत्काल निंलबित करने का प्रावधान किया है.  

कभी भी हो सकती है छापेमारी
जब इस आदेश को जारी किया जाएगा तो जिले के डीईओ, डीपीओ से लेकर पुलिस अधिकारी कभी भी स्कूलों में जाकर छापेमारी कर सकते हैं. इसको लेकर विभाग की ओर से पूरी प्लानिंग की जा चुकी है. शिक्षक अगर खैनी खाते या रखते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

सूचना मिलने पर स्कूलों में छापेमारी
फैसले के बाद से शिक्षा विभाग ने कानून को सख्ती से लागू करने का मन बना लिया है. जल्द ही खैनी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा. ऐसे शिक्षकों को पकड़ने के लिए शिक्षा विभाग स्थानीय पुलिस की मदद ले सकती है. सूचना मिलने पर स्कूलों में छापेमारी की जाएगी.

शुरू होगा जागरूकता अभियान  
इसके लिए विभाग जागरूकता अभियान चलाएगा. जिससे बच्चों को तंबाकू का नुकसान समझाया जा सके. अब क्लास रूम या स्कूल कैंपस में खैनी रगड़ने वाले शिक्षकों की अगर कोई छात्र या अभिभावक सूचना देते है तो शिक्षा विभाग उसपर तत्काल कार्रवाई करेगा और उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा. 

Source : Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *