मुजफ्फरपुर, महाविद्यालय क्रीडा परिषद के तत्वाधान में एलएस कॉलेज इंटर बैच बेडमिंटन महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता के सेमी फाइनल एवं फाइनल मुकाबले के मैच खेले गये । प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा यह सच है कि प्रोफेशनल प्लेयर बनने के लिए लगातार कई घंटे अपनी प्रैक्टिस को देने होते हैं और अपनी फिजिकल फिटनेस का भी ध्यान रखना पड़ता है। लेकिन पढ़ाई से समझौता करना कहीं से भी समझदारी नहीं है क्योंकि कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना पाते हैं। ऐसे में पढ़ाई से समझौता करने पर दूसरे ऑप्शंस भी खत्म हो जाते हैं। इसीलिए खेल के साथ पढ़ाई में भी उतनी ही सफलता प्राप्त करनी चाहिए ।
इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र राय, उपाध्यक्ष डॉएस एन अब्बास कैफ़ी, डॉ नवीन कुमार, डॉ इम्तियाज, संयोजक साहित्य, अंकित, बेडमिंटन प्रशिक्षक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी समरेश कुमार एवं महाविद्यालय के खेल प्रेमी कर्मी उपस्थित रहे।
पुरुष वर्ग के फाइनल राउंड मे पहले स्थान पर स्नातक कला तृतीय वर्ष के छात्र साहित्य मनोज रहे. तों वही दूसरे स्थान पर स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र विवेक कुमार जबकि तीसरे स्थान पर स्नातक वाणिज्य तृतीय वर्ष के छात्र अंकित कुमार रहे.
महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर स्नाकोत्तर विज्ञान की छात्रा नाहीद अफसान, दूसरे स्थान पर स्नातक कला द्वितीय वर्ष की छात्रा आराधना झा एवं तृतीय स्थान पर स्नातक कला प्रथम वर्ष की छात्रा मासूम कुमारी रही ।
अन्य आउटडोर गेम्स के आयोजन होने की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। इस आसय की जानकारी क्रीडा निदेशक महेंद्र प्रसाद ने दी. साथ ही सभी विजेताओं को दैनिक अभ्यास जारी रखने की सलाह भी दी. जिससे आगामी अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में परिणाम अच्छा हो सके l