नई दिल्ली (BSEB Exam, Bihar Board 9th Class Exam). बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 9वीं की परीक्षाओं के संबंध में एक जरूरी सूचना जारी की है (Bihar Board 9th Class Exam). इसके मुताबिक, बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं की परीक्षा मैट्रिक परीक्षा पैटर्न (Bihar Board Matric Exam Pattern) पर आधारित होगी. इससे छात्रों को बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा (BSEB 10th Exam 2022) से पहले उसके पैटर्न (BSEB Exam) का सही अंदाजा लग जाएगा और यह उनके लिए एक एक्सरसाइज का काम करेगा.

बिहार बोर्ड 9वीं कक्षा की परीक्षा 26 फरवरी 2022 से आयोजित होगी (BSEB 9th Class Exam). कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव का कहना है कि मैट्रिक में पहली बार बोर्ड एग्जाम होने से ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में उन्हें मैट्रिक से पहले बोर्ड परीक्षा का अनुभव कराया जाएगा और इसी लिए 9वीं की परीक्षा को बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा पैटर्न (BSEB 10th Exam 2022) के आधार पर आयोजित कराया जा रहा है.

ग्रामीण छात्रों को मिलेगी मदद

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इस पहल से बिहार बोर्ड (BSEB Exam) के ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट्स को काफी मदद मिल जाएगी. दरअसल, बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Exam) देने वाले 70% स्टूडेंट्स गांवों के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे होते हैं. उनके लिए बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा (BSEB 10th Exam 2022) ही पहली बोर्ड परीक्षा होती है. स्कूल के स्तर पर उनका ऐसी परीक्षा देने का कोई अनुभव नहीं होता है (BSEB 9th Class Exam). 9वीं में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पैटर्न (Bihar Board Matric Exam Pattern) पर आधारित परीक्षा देने से उनकी काफी मदद हो जाएगी.

जानिए बिहार बोर्ड 9वीं परीक्षा का शेड्यूल

बिहार बोर्ड 9वीं की परीक्षा 26 फरवरी 2022 से शुरू हो रही है (BSEB 9th Class Exam). इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

26 फरवरी 2022- प्रथम पाली विज्ञान, द्वितीय पाली गणित

28 फरवरी 2022- प्रथम पाली सामाजिक विज्ञान, द्वितीय पाली अंग्रेजी

2 मार्च 2022- प्रथम पाली मातृ भाषा, द्वितीय पाली भारतीय भाषा

3 मार्च 2022- ऐच्छिक विषय

Source : News18

9 thoughts on “मैट्रिक की तरह होंगी बिहार बोर्ड 9वीं की परीक्षा, देखे शेड्यूल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *