मुजफ्फरपुर, आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के 117 छात्र-छात्राएं सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। वर्ग प्रथम से वर्ग 5 तक को पढ़ाने के लिए सौम्या झा, मौसम बिहारी, एवं राजश्री ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 6 से वर्ग 8 तक पढ़ाने के लिए श्याम बाबू मौसम बिहारी एवं नेहा कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । उत्तीर्ण हुए सभी 117 छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
आभार टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट परिवार की तरफ से विश्वविद्यालय के आगत अतिथियों का भी स्वागत किया गया. जिसमें स्नातकोत्तर गृह विज्ञान की विभागाध्यक्षा डॉ संगीता कुमारी, एलएस कॉलेज भौतिकी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार सिन्हा, आरडीएस कॉलेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ ललित किशोर, डॉ सीमा कुमारी, डॉ ललन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सचिव डॉ सतीश कुमार ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों के सहयोग से कॉलेज की पठन-पाठन की व्यवस्था अच्छे ढंग से चल रही है। इसी का परिणाम है कि सीटीईटी परीक्षा में कुल 117 बच्चों ने सफलता पाई है। उन्होंने आभा टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट परिवार की तरफ से सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह के अवसर पर सभी सफल छात्र छात्राओं ने संस्थान के प्रति अपना आभार जताया और कहा कि संस्थान के सभी शिक्षक अच्छे हैं और उनके मार्गदर्शन में हम लोगों ने सफलता पाई है। मौके पर सभी छात्र छात्राओं ने गायन, कविता पाठ, नृत्य एवं संगीत के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन जूही कुमारी, एवं धन्यवाद ज्ञापन सौम्या झा ने किया।