Read Time:1 Minute, 0 Second
पटना, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 28 जनवरी 2020 को आयोजित एसटीईटी-2019 परीक्षा कैंसिल कर दी है। राज्य के 317 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा मे कई केंद्रों पर काफी हंगामा हुआ था। परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के कोर्स से बाहर से पूछे जाने का आरोप लगाया था। वे परीक्षा को कैंसिल करने की मांग कर रहे थे। इसके मद्देनजर बोर्ड द्वारा कमेटी गठित कर जांच कराई गई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में परीक्षा कैंसिल करने की सिफारिश की है, इसके बाद बोर्ड ने परीक्षा रद कर दी है। अब पुन: परीक्षा लेने के लिए बोर्ड शिक्षा विभाग को अनुशंसा भेजेगा। उसके बाद नई तिथि की घोषणा होगी।