उत्तर बिहार का डॉन रह चुके संजय कुमार उर्फ पप्पू देव सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। पत्नी पूनम देव ने मुखाग्नि दी। इस दौरान उसके समर्थकों की आंखें नम दिखी। समर्थकों द्वारा शेरे पप्पू अमर रहे का नारा लगता रहा। अंतिम संस्कार में जिले के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जहां अंतिम संस्कार में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ लगी रही। वहीं सैकड़ों समर्थकों द्वारा सहरसा- सुपौल मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन भी किया जाता रहा। समर्थकों को मलाल था कि जब पप्पू देव की उत्तर बिहार में तूती बोलती थी तब किसी ने उनकी हत्या करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। मगर जब साधु प्रवृत्ति के हो गए तो एक साजिश के तहत पुलिस प्रशासन ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मालूम हो कि शनिवार की देर रात पुलिस हिरासत में पप्पू देव की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही समर्थकों में आक्रोश उबाल पर आ गया।

https://youtu.be/B2sZ98O5xQA

सोमवार को सुबह होते ही समर्थकों की भीड़ बिहरा स्थित सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर जुटने लगी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शालिग्राम देव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने दौरमा मोड़ के पास सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस जवान जाम स्थल पर तैनात दिखे।

आंदोलनकारियों का नेतृत्व कर रहे शालीग्राम देव समेत समर्थकों का कहना था कि एक साजिश के तहत पुलिस प्रशासन द्वारा पप्पू देव की पीट-पीट कर हत्या की गयी है। इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे। आंदोलनकारी एसपी लिपी सिंह , प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती सहित इसमें शामिल पुलिसकमियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारी बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान एसडीपीओ एवं सदर एसडीओ द्वारा अक्रोशित पप्पू समर्थकों को बारंबार समझाने का प्रयास जारी रहा मगर आंदोलनकारी अपने मांग पर अडिग रहे तथा सड़क जाम जारी रखा।

दूसरे दिन भी बंद रहा बिहरा-पटोरी बाजार

पप्पू देव की मौत से आक्रोशित उनके समर्थकों ने दूसरे दिन सोमवार को भी बिहरा-पटोरी बाजार के व्यापारियों से दुकान बंद रखने का आग्रह कर बाजार बंद करवा दिया। वहीं बिहरा पटोरी बाजार में मार्च कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सुबह होते ही समर्थकों की भीड़ बिहरा-पटोरी बाजार भ्रमण कर सभी दुकानें बंद करवा आंदोलन में सहयोग करने की सभी व्यवसायियों से आग्रह किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शालिग्राम देव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने दौरमा मोड़ के समीप सहरसा – सुपौल मुख्य मार्ग जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया।

पुलिस छावनी में तब्दील रहा बिहरा – पटोरी बाजार

पप्पू देव की मौत के बाद समर्थकों के आक्रोश को देख अनहोनी की आशंका को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बिहरा-पटोरी बाजार समेत पप्पू देव के पैतृक गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान को तैनात किया गया था। एसडीपीओ संतोष कुमार एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा के नेतृत्व में जहां बिहरा पटोरी बाजार में दर्जनों पुलिस जवान तैनात दिखे। वहीं बिहरा गांव, मध्य विद्यालय बिहरा, नवहट्टा मोड़ एवं आजाद चौक समेत कई स्थलों पर भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किया गया था। आंदोलनकारी पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।

Source : Dainik Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *