चेहराकलां (वैशाली) : ताड़ी दुकान पर ताड़ी पीने के दौरान हुई विवाद में एक युवक की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया गया। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। युवक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कटहरा ओपी की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया गया है कि कटहरा ओपी क्षेत्र के चेहराकलां गांव निवासी रामप्रीत राम का पुत्र दिनेश राम ताड़ी की दुकान चलाता है। गुरुवार को ताड़ी दुकान पर हुई विवाद के बाद 35 वर्षीय जितेंद्र राम को जान मारने की नीयत अस्तुरा से गला रेत दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोग इस घटना से उग्र हो गए और आरोपित चेहरा खुर्द गांव निवासी रघुनंदन राम को पकड़ कर सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि चेहराकलां गांव निवासी रामप्रीत राम का पुत्र दिनेश राम आम की बगीचा में ताड़ी की दुकान कर रखा था। जहां पर चेहरा खुर्द गांव निवासी सरयुग राम का पुत्र गड्डु कुमार समेत अन्य पांच लोग ताड़ी पी रहे थे। ताड़ी पीने के दौरान ही इस कदर विवाद उत्पन्न हो गया कि चेहराकलां गांव निवासी रघुनंदन राम के पुत्र जितेन्द्र राम के गले पर अस्तुरा से वार कर दिया।
पीड़ित की मां एवं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। जख्मी की मां ने बताया कि ग्रामीण पुलिस धीरज राम व एक अन्य लोग ने मेरे पुत्र जितेन्द्र राम को घर से बुलाकर ले गए थे। आधा घंटा बीतने के बाद हल्ला हुआ कि मेरे पुत्र जितेन्द्र राम की गला रेतकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है। घटना के उपरांत उक्त स्थल पर घटना में शामिल अन्य व्यक्ति भाग निकले। जबकि आक्रोशित लोगों ने चेहरा खुर्द गांव निवासी गुड्डू कुमार के पिता रघुनंदन राम को पकड़कर कटहरा पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में कटहरा ओपी अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि फिलहाल जख्मी जितेंद्र राम का इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है। फर्द बयान मिलते ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इनपुट : जागरण