Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में एक शख्‍स ने अपनी सगी भतीजी के साथ शर्मनाक काम किया। इस शख्‍स ने कन्‍या भोज का बहाना बनाकर अपनी भतीजी को घर बुलाया। भतीजी को साथ लेकर वह कहीं और चला गया। रात होने पर भी जब नाबालिग भतीजी घर नहीं लौटी तो परिवार को चिंता हुई। इसके बाद घर वालों ने चाचा से इस संबंध में संपर्क किया, तो उनके होश उड़ गए। चाचा ने बताया कि उसने शाम होते ही भतीजी को ई- रिक्‍शा पर बैठाकर घर भेज दिया था। हालांकि, यह झूठ था और इसका भेद जल्‍दी ही खुल गया।

चाचा और यासमीन को पुलिस ने दबोचा

बताया जा रहा है कि सगे चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को 50 हजार रुपये में कोठे पर बेच दिया। नाबालिग के पिता तेयाय ओपी क्षेत्र निवासी ने थाना में गुहार लगाई। भाई पर संदेह जाहिर किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार की अलसुबह मुजफ्फरपुर के चतुर्भुज स्थान स्थित कोठे से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार व मानव व्यापार के आरोप में यासमीन को गिरफ्तार कर लिया है वहीं चाचा को भी दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गढ़हरा की ओर लेकर गया था भतीजी को

आरोपित चाचा बीते 25 जून को भतीजी को कन्या भोज के बहाने बहला- फुसला कर गढ़हरा की ओर ले गया था। रात नौ बजे तक वापस नहीं आने पर जब खोजबीन शुरू हुई तो चाचा ने कन्या भोज के बाद लौटने के क्रम में स्कूटर पंक्चर होने व भतीजी को तेघड़ा रेलवे ढाला के समीप शाम सात बजे ई रिक्शा पर घर भेजे जाने की बात कही। खोजबीन के दौरान ही स्वजनों को मुजफ्फरपुर स्थित एक कोठे पर बेचे जाने की जानकारी हुई।

50 हजार रुपए में बेचने की बात सामने आई

उक्त जानकारी मिलते ही तेयाय ओपीध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने पुलिस बल के साथ सोमवार की अलसुबह मुजफ्फरपुर के चतुर्भुज स्थान से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार खरीदार महिला ने 50 हजार रुपये में खरीदने की बात स्वीकार की है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

इनपुट : जागरण

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *