सीतामढ़ी जिले के गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिक चौक ठीकहाँ टोला निवासी और पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुमित झा के बंद पैतृक घर के दरवाजे को तोड़कर बीते 22 जनवरी की रात्रि में चोरों ने जेवर – जेवरात समेत लाखों की संपत्ति को चोरी कर लिया।
मामले के सम्बन्ध में अधिवक्ता के चाचा नंदकिशोर झा ने स्थानीय गाढ़ा थाना को लिखित आवेदन दिया है, जिसके आलोक में पुलिस जाँच में जुट गई है। ग्रामीणों की माने तो चोरी की घटना इस पुरे इलाके में काफी तेजी से बढ़ गई है। बंद घरों को खासकर चोरों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस पुरे क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है।
पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता अशोक कुमार झा, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, अधिवक्ता सौरभ आनंद समेत करीब दर्जनभर अधिवक्ताओं ने सीतामढ़ी जिला प्रशासन से अपील की है कि मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच की जाये, अन्यथा की स्थिति में अधिवक्ताओं की एक टीम पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से मिलेगी।
अधिवक्ता अशोक कुमार झा ने कहा कि जब अधिवक्ता का घर ही असुरक्षित रहेगा तब वह लोगों को न्याय कैसे दिलवा सकता है। विदित हो कि अधिवक्ता सुमित झा पटना में रहकर हाई कोर्ट में अपना नियमित प्रैक्टिस करते है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thedre is dsfinately a great deral to find ouut about this topic.
I llove all the poiints you’ve made.