सरैया थाने के जैतपुर ओपी क्षेत्र के नवादा निवासी बिहार पुलिस के निलंबित सिपाही सह लाइन होटल संचालक ब्रजेश सिंह की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। ब्रजेश सिंह का शव जैतपुर ओपी के ही सिरकोहियां स्थित उच्च विद्यालय के समीप सरसों के खेत से बरामद हुआ। शव को बोरे में डालकर सरसों के खेत में फेंका गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। देर रात पुलिस ने शव मिलने वाले गांव के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जिससे थाने पर वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
जानकारी हो कि ब्रजेश सिंह नवादा निवासी कुख्यात मिथिलेश सिंह का छोटा भाई था। ब्रजेश सिंह फिलहाल सरैया मोतीपुर मार्ग में रघुनाथपुर के समीप लाइन होटल चला रहा था। ओपी प्रभारी ने बताया कि बुधवार की शाम ब्रजेश की हत्या की सूचना के बाद जैतपुर पुलिस सिरकोहियां गांव पहुंची। खोजबीन करने पर उसकी लाश मिली।
सूचना के बाद एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा भी सिरकोहियां पहुंचे। उन्होंने बताया कि सिरकोहियां निवासी ब्रजकिशोर ठाकुर के घर के पास लगी ब्रजेश सिंह की बुलेट बाइक पुलिस को मिली थी। लेकिन ब्रजेश का पता नहीं चला। खोजबीन करने पर सिरकोहियां बालक स्कूल के समीप सरसों की खेत से बोरे में बंधा हुआ ब्रजेश का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को खेत से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक से करीब सौ मीटर दूरी पर खेत में लाश मिली। पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। परिजन की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है।
एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि बिहार पुलिस में कार्यरत पिता की मौत के बाद ब्रजेश अनुकंपा पर शिवहर जिला पुलिस बल में कार्यरत था। ड्यूटी के दौरान शराब पीने व पिलाने समेत अन्य आरोप में वह निलंबित था। निलंबन के दौरान ब्रजेश सिंह के ऊपर शराब कारोबार व आर्म्स एक्ट के तहत जैतपुर ओपी समेत अन्य थाने में आधा दर्जन मामला दर्ज है। वह जेल भी जा चुका है। हालांकि ब्रजेश को कहां-कहां और कितनी गोलियां लगी हुई है, यह अधिकारियों ने नहीं बताया। नहीं घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी दी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। अनहोनी की आशंका से सभी सहमे हुए हैं।
Source : Hindustan
ラブドール 熟女 ご挨拶!私はこれがちょっとオフトピックであることを知っていますが、コメントフォーム用のキャプチャプラグインをどこで見つけることができるか知っているかどうか疑問に思っていましたか?どうもありがとう!