मुजफ्फरपुर, तुर्की ओपी के तेलिया में रविवार की रात पुत्र ने पिता और मां पर चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्वजनों ने चिंताजनक हालत में दोनों घायलों को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। वहीं, मां जीवन और मौत से जूझ रही है। मृतक देवेंद्र प्रसाद (60) बताए गए हैैं। वहीं मां चंद्रकला देवी (55) बताई गई हैं। घटना की सूचना पर पहुंची तुर्की ओपी पुलिस ने हत्यारे पुत्र चंद्रशेखर कुमार उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण घरेलू विवाद बताया गया है। ओपी प्रभारी रामविनय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ओपी प्रभारी की मानें तो हत्यारे की अभी शादी नहीं हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल प्राथमिकी दर्ज होने और अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा।

चोरी की बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार, बताए कई के नाम

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला नाका गली इलाके से चोरी की गई बाइक को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। इस दौरान बाइक चोर को भी गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान सादपुरा के बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में बाइक चोरी गिरोह से जुड़े और कई के नाम व ठिकाने का पता चला है। जिस पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है। बता दें कि बाइक चोरी मामले में राजेश कुमार नथानी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया गया कि शनिवार की रात उनके घर के बाहर से बाइक की चोरी कर ली गई थी। सूचना के बाद पुलिस की तरफ से जांच चल रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ बिटटू घूम रहा है। इसके बाद पुलिस ने उसके घर से उसे गिरफ्तार किया। वह चोरी की बाइक का पार्टस अलग कर रहा था। इसी समय पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसे स्मैक व अन्य नशे की लत है। इसी के कारण वह चोरी करता है। हाल ही में वह नशा मुक्ति केंद्र से आया है। पुलिस का कहना है कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद चल रही है।

इनपुट : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *