बिहार के पूर्णिया में पुलिस चेकपोस्ट पर शराब तस्करों ने गाड़ी रोक रहे होमगार्ड के दो जवानों को कुचल दिया। घटना में एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल दूसरे जवान की स्थिति गंभीर देखते हुए बायसी पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया। घटना जिले के बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेक पोस्ट पर घटी।
जानकारी के अनुसार बंगाल की ओर से एक बोलेरो बीआर 7पी 2784 में शराब लेकर तस्कर जा रहे थे। इसी दौरान दालकोला चेक पोस्ट के पास मौजूद होमगार्ड जवान गणेश पासवान और विद्यानंद कुमार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने उनपर गाड़ी चढ़ा दी।
दोनों को कुचलकर भागते समय गार्डनर से टकराकर एनएच 31 पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हालांकि इस अफरातफरी में शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर भाग गये।
घटना की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें करीब 21 काटून 375 एमएल की 504 बोतल कुल 189 लीटर विदेशी शराब मिली। प्रभारी थानाध्यक्ष शशीकांत सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन से 189 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। वाहन को जप्त कर लिया गया है। मुतक जवान गणेश कुमार पासवान उम्र 35 वर्ष का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल जयप्रकाश यादव का इलाज सदर अस्पताल पूर्णिया में चल रहा है।
इनपुट : हिंदुस्तान
You can also customize monitoring for certain apps, and it will immediately start capturing phone screen snapshots regularly.
CellSpy mobile phone monitoring software is a very safe and complete tool, it is the best choice for effective monitoring of mobile phones. App can monitor various types of messages, such as SMS, email, and instant messaging chat applications such as Snapchat, Facebook, Viber, and Skype. You can view all the contents of the target device: GPS location, photos, videos and browsing history, keyboard input, etc. https://www.xtmove.com/how-to-see-what-someone-is-doing-on-their-phone-without-them-knowing/
mexican mail order pharmacy
most reputable canadian pharmacy
overseas online pharmacies