मनियारी (मुजफ्फरपुर), तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी-सरैया गांव स्थित भूतही गाछी से तुर्की पुलिस ने शनिवार देर रात नवविवाहिता के अधजले शव को चिता से उठाकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। शव जलाने वाले सभी लोग वहां से भाग निकले। तुर्की ओपीध्यक्ष रविप्रकाश ने बताया कि जलती चिता को पानी से बुझाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लिया गया।
उसकी पहचान सकरी सरैया निवासी दिनेश कुमार की पत्नी नीलू कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर वैशाली जिले के भगवानपुर से नवविवाहिता के मायके वाले भी पहुंचे। दहेज के लिए हत्या करने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों का पता चलेगा। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद मृतका का पति समेत अन्य अन्य लोग फरार है। देर रात उसके घर पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीलू की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। उसने हाल में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। मायकेवालों का कहना था कि बेटी के ससुरालवाले दहेज में रुपये व बाइक की मांग कर रहे थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर मांग पूरी नहीं कर सके।
इस पर ससुरालीजन बेटी को प्रताडि़त करते थे। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि लड़की के पिता मुंबई में रहते हैं। उनके पहुंचने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोगों को शव सौंप दिया। सकरी में ही शव का दाह संस्कार कर दिया गया है।
इनपुट : जागरण