मुजफ्फरपुर, जिले में चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन कंही ना कंही इनका उत्पात जनता झेल रही है. वुधवार रात्रि इनका उत्पात कलमबाग चौक स्तिथ एक टीवी दुकान में देखने को मिला. पुलिस की रात्रि गश्ती को धता बताकर शातिर चोरों ने टीवी दुकान में लगे शटर को उनारकर चार एलइडी टीवी व कई इलेक्ट्रानिक सामान की चोरी कर ली।
इस मामले में दुकानदार सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें तीन लाख की क्षति की बात कही है। सुधीर ने बताया कि अन्य दिनों की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर गए। देर रात चोरों ने उनकी दुकान को निशाना बना दिया।
शिकायत दर्ज होने पर काजीमोहम्मदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। हालांकि किसी का चेहरा इसमें स्पष्ट नहीं दिख रहा। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि गश्ती में शिथिलता पर कार्रवाई की जाएगी। चोरों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। इस पर कार्रवाई चल रही है।
ラブドール販売 日本のダッチワイフの購入者は、人形をオンラインで購入する前に知っておくべきことは何ですか?
DollCabin