मुजफ्फरपुर, पुलिस की गश्ती को धता बताकर शातिर चोरों द्वारा सदर थाना क्षेत्र के डुमरी इलाके में में केनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाया गया। चोरों द्वारा एटीएम को गैस कटर से काटकर नकदी की चोरी कर ली गई। इस दौरान कमरे में लगे सीसी कैमरे व अन्य सामान को जला दिया गया।
आशंका जताई जा रही कि शनिवार की रात चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है, मगर मामला रविवार की शाम पुलिस के सामने आया। जब इलाके के लोग एटीएम का शटर गिरा देख समझा कि कैश नहीं होगा, मगर शाम में स्थानीय लोग रुपये निकालने की नीयत से गए तो देखे कि मशीन कटा हुआ है। इसके बाद शोरगुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना मिली।
मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने छानबीन की। इसके बाद बैंक के कर्मी भी वहां आए। आशंका जताई जा रही कि दो लाख से अधिक की चोरी की गई है। हालांकि बैंक अधिकारी की तरफ से राशि मिलान के बाद ही चोरी की रकम की सही जानकारी दी जाएगी।
बता दें कि पिछले साल सदर थाना क्षेत्र के कच्ची-पक्की स्थित एक निजी बैंक के एटीएम को निशाना बनाया गया था। चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर 20 लाख से अधिक की चोरी कर ली गई थी। हालांकि सदर थाने में मामला दर्ज करने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
इनपुट : जागरण