मुजफ्फरपुर, अहियापुर थानान्तर्गत फाइनेंस कम्पनी में हुई 38 लाख की लूट का मुजफ्फरपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है । इस लुट की घटना का मास्टरमाइंड फाइनेंस कर्मी ही निकला. पुलिस ने दो लोगो को तीस लाख तेईस हजार दो सौ सत्तर रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वही तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी राकेश कुमार ने दिया.
उन्होंने बताया कि बीते 6 दिसंबर की मध्यरात्रि में अहियापुर थानान्तर्गत शहबाजपुर स्थित Bharat Financial Inclusion Ltd. में 38 लाख रूपये की लूट की सूचना प्राप्त हुई थी।प्राप्त सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर, मुजफ्फरपुर, जिला आसूचना इकाई एवं अहियापुर थाना की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुॅचकर सभी संभव बिन्दुओं पर जॉच-पड़ताल की गई। घटना के संदर्भ में 7 दिसंबर को फाइनेंस कम्पनी के ब्रांच मैनेजर रूपक ओझा के फर्दबयान के आधार पर अहियापुर थाना मे कांड दर्ज किया गया.
कांड की गंभीरता व सफल उद्भेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के अनुश्रवण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, उक्त टीम में थानाध्यक्ष अहियापुर एवं जिला आसूचना इकाई (DIU) मुजफ्फरपुर को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय, तकनीकी एवं सी०सी०टी०वी० फुटेज के साक्ष्यों के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त फाइनेंस कर्मी 1. किशन गुप्ता, जो ब्रांच क्रेडिट मैनेजर (बी०सी०एम०) के पद पर है एवं 2. इरफान अली, जो यूनिट मैनेजर के पद पर है, दोनों जिला-पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) को लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं लूट की गई राशि में से कुल 30,23,270 /रूपये (तीस लाख तेईस हजार दो सौ सत्तर) के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि Bharat Financial Inclusion Ltd. में कार्यरत फाइनेंस कर्मियों ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर फाईनेंस कम्पनी में लूट कांड की साजिश रची थी। तीसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वही लूटी गई राशि का सत्यापन किया जा रहा है। प्राथमिकी में दर्ज 38 लाख रूपये की राशि का सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक कुल- 30,23,270 /- रूपये बरामद कर लिए गये है। कांड के उद्भेदन व गिरफ्तारी में सम्मिलित टीम को वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के द्वारा नगद 25,000 /- रूपये की राशि से पुरस्कृत भी किया गया ।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.