मुजफ्फरपुर : जिले के पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को देर रात एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल और रॉड बरामद हुआ है. गिरफ्तार चारो अपराधी रविवार की देर रात अहियापुर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. रॉड के सहारे एटीएम को उन्होंने क्षतिग्रस्त भी कर दिया था.
लेकिन इसी दौरान रात्रि गस्ती में निकले पुलिस ने उन्हें देख लिया और तुरंत स्थानीय थाना को सुचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर थाना अध्यक्ष के द्वारा पूरे इलाके को नाकेबंदी करते हुए घेर लिया गया और चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान औराई थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार और अमरजीत कुमार, बेनीबाद ओपी क्षेत्र के रोशन कुमार और सीतामढ़ी के अमन कुमार के रूप में हुई हैं. इसकी जानकारी सिटी एसपी राजेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया की गिरफ्तार अपराधी इंटर के और ग्रेजुएशन के छात्र हैं. यह सभी किराए के मकान में यहां पर रहते हैं. इन सभी का इतिहास खंगाला जा रहा है.