मुजफ्फरपुर, शहर में अपराध पर लगाम के लिए पुलिस के साथ मिलकर वार्ड पार्षद भी काम करेंगे। शहर में जड़ जमा चुके मादक धंधे को भी जड़ उखाड़ा जाएगा। इसमें वार्ड पार्षद पुलिस का सहयोग करेंगे। आपदा या विधि व्यवस्था की समस्या के समय भी वार्ड पार्षद अपने लोगों के साथ पुलिस के सहयोग में खड़े रहेंगे।

नगर डीएसपी राघव दयाल ने रामदयालु अग्निकांड में पीड़ित परिवार की मदद के लिए पहुंचने वाले वार्ड पार्षदों को अपने कार्यालय में बुलाकर पहले सम्मानित किया, फिर अपराध के मुद्दे पर बैठक की। पार्षदों ने कहा कि शहर में लूटपाट, छिनतई, मर्डर और चोरी के अधिकांश मामलों में स्मैकिए का हाथ रहता है। शहर में अपराध पर लगाम के लिए सबसे पहले स्मैक के अड्डों पर कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए नगर डीएसपी ने सभी पार्षदों से सहयोग मांगा।

नगर डीएसपी ने बताया कि हर माह शहर के वार्ड पार्षदों के साथ पुलिस की बैठक होगी। जिसमें शहरी इलाके में पनप रहे अपराध और उस पर लगाम को लेकर समन्वय पर चर्चा होगी। साथ ही पुलिस ने आपदा और विधि व्यवस्था की समस्या के समय भी क्यूआरटी में वार्ड पार्षदों को शामिल करने की बात बताई। कहा कि अपने इलाके के सभी पहलुओं से वार्ड पार्षद वाकिफ है। आपदा के समय उनके सहयोग से पुलिस काम करेगी तो ज्यादा कारगर होगा।

इसी तरह विधि व्यवस्था की समस्या मसलन रोड जाम आदि मुद्दों पर वार्ड पार्षदा बेहतर तरीके से आक्रोशितों को समझा सकते हैं। वार्ड पार्षदों के अलावा निकटतम प्रत्याशी और समाज सेवियों के साथ भी इसी तरह की एक बैठक की जाएगी। नगर डीएसपी के साथ बैठक में पूर्व मेयर वर्षा सिंह, संजय केजरीवाल, अजय ओझा, मो. इकबाल, मो. सैफ अली, मो. सज्जाद, मो. अंजार, मो. मुनौवर, पूर्व पार्षद मो. इकबाल कुरैशी, राजू नैयर आदि मौजूद थे।

Input : live hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *