मुजफ्फरपुर: जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में ‘जाप’ सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) के खिलाफ परिवाद दायर करवाई गई है. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर शनिवार को परिवाद दायर की गई है. मामले को लेकर परिवादी ने कहा कि बाबा बागेश्वर (Bageshwar Dham) धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करोड़ों हिन्दुओं की भावना के केंद्र हैं और उनके खिलाफ में जगदानंद सिंह और पप्पू यादव के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से आहत होकर मामला दर्ज कराया गया है.

इस मामले में 16 मई को होगी सुनवाई

परिवादी सह अधिवक्ता अनील सिंह ने मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में 16 मई को सुनवाई की तिथि को मुकर्रर हुई है. मामले में आईपीसी की धारा 295(ए)153,153(ए) 505 और 34 लगाई गई है. वहीं, इस मामले को लेकर परिवादी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पप्पू यादव के द्वारा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है.

‘हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है’

अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बाबा बागेश्वर के खिलाफ की जा रही बयानबाजी, जो कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ इस प्रकार की कोई भी टिप्पणी करना हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, जिससे आहत होकर मैंने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद दायर किया हूं, जिसको कोर्ट में स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तारीख 16 मई 2023 को मुकर्रर किया है.

आरजेडी कर रही है विरोध

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 मई को पटना आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक जुबानी जंग छिड़ गई है. मंत्री तेज प्रताप यादव सहित आरजेडी के कई नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे हैं. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री को उन्मादी करार दे दिया था. उन्होंने यहां तक कह डाला था कि ऐसे व्यक्ति को जेल में होना चाहिए. इसके साथ ही ‘जाप’ प्रमुख पप्पू यादव लगातार तीखा हमला बोल रहे हैं. वहीं, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सपोर्ट में बीजेपी आ गई है.

Source : abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *