मुजफ्फरपुर, जिले मे पुलिस सुरक्षा को कड़ी चुनौती देते अपराधियों के द्वारा लगातार अपराध की योजना को अंजाम दिया जा रहा है. ताज़ा मामला जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक का है. जँहा गुरुवार की दिन दहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने 40 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. क्विक रिस्पांस टीम पुलिस के 112 वाली गाड़ी ने घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से परिजनों ने रेफर करा कर आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मझौलिया इलाके के पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले शिवजी प्रसाद के पुत्र संगीत कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू के गले से सोने का चेन छीनने के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. हालांकि अपराधियों द्वारा संगीत सिंह को 3 गोली मारी गई है. जिस वजह से उनकी स्तिथि नाजुक बनी हुई है. संगीत सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से भी गोली मारने की घटना हो सकती है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस को मौके से चार खोखा व एक ग्लैमर बाइक मिली है।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके में एक व्यक्ति को गोली लगी है उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही मामला का खुलासा होगा।