मोतीपुर (मुजफ्फरपुर) : कथैया थाना क्षेत्र के थतिया गांव में 12 साल की बालिका की हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव जला दिया गया। पुलिस ने श्मशान घाट पहुंचकर शव के कुछ साक्ष्य उठाए। इस मामले में पुलिस ने मृतका के दादा व बुआ को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मृतका के नाना सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर बल्ली निवासी दीपनारायण राय ने उसके दादा तेजनारायण सिंह व बुआ सोनी देवी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि बेटी की शादी वर्ष 2002 में तेजनारायण सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह से की थी। उसको तीन लड़कियां व एक लड़का है।

दुर्भाग्यवश दामाद व बेटी की एक हादसे में मौत हो गई। इसके बाद से उन्होंने सभी नतिनी व नाती को अपने घर पर रखकर पालन-पोषण किया। दो नतिनी की शादी भी की। 15 अप्रैल को पोती को दादा ने यह कहकर ले गए कि बुआ के साथ मुजफ्फरपुर घर चली जाओ और घूम कर चली आना। वहां पर उसे प्रताडि़त किया जाने लगा और फिर 21 मई की रात हत्या कर साक्ष्य मिटाने की नीयत से थतिया गांव स्थित श्मशान घाट में शव को जला दिया। इसकी सूचना उन्हें ग्रामीणों से मिली। थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने बताया कि आरोपित दादा व बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही हैं। सोमवार को जेल भेजा जाएगा।

इनपुट : जागरण

Advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *