मुजफ्फरपुर, नगर थाना क्षेत्र के एसबीआई की रेड क्रॉस शाखा से राशि निकासी करने के बाद पासबुक अपडेट करा रहे किसान का झोला काट कर बदमाशों ने 35 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित किसान रामनरेश चौधरी मुशहरी थाना के नरौली कल्याण के रहने वाले हैं। घटना को लेकर उन्होंने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी पूनम कुमारी मुशहरी पीएचसी में एएनएम है। उनका खाता रेड क्रॉस ब्रांच में है। बताया कि वह शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे रुपये निकासी करने पहुंचे थे। 35 हजार रुपये की निकासी कर उन्होंने राशि झोला में रख लिया। इसके बाद वह पासबुक अपडेट कराने लगे। इस बीच बदमाशों ने झोला को ब्लेड से काट कर रुपये उड़ा लिए।
वहीं, सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पासबुक अपडेट कराने के दौरान पीड़ित के पीछे तीन संदिग्ध युवक दिखे। दो ने एक ही रंग की शर्ट पहन रखी है। वहीं, सफेद शर्ट पहना युवक एकदम करीब खड़ा था। रामनरेश ने आशंका व्यक्त की कि इस दौरान ही झोला काट रुपये उड़ा लिए गए हैं। नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। तीनों संदिग्ध युवकों की पहचान की जा रही है।
Input : live hindustan
https://youtu.be/TxlmIZz30WI